कर्फ्यू में बारात ले जाने वाले दूल्हे पर केस

पंजाब में लॉकडाउन का पहला दिन है, लेकिन यहां तीन दिन से कर्फ्यू लागू है। लेकिन, बाजारों में भीड़ ऐसी है, जैसे कोई त्योहार हो। ज्यादातर शहरों में यही हाल है। पुलिस ने पहले हाथ जोड़कर समझाया, लोग नहीं माने तो सख्ती भी दिखाई। कई जगहों पर लोगों को लाठियां भी पड़ीं। होशियारपुर में चोरी-छिपे बारात ले जाने वाले दूल्हे पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी चीजों की सप्लाई घर-घर की जाएगी।